Saturday, April 5, 2014

भाजपा का फेकूफेस्टो



भाजपा का फेकूफेस्टो 


आज कल हर पार्टी चुनावमे जितने के लिए अपनी पार्टी का घोषणापत्र लोगो के सामने रखती हें और चुनाव के बाद अपने किये हुए वादे को पूरा करनेमे लग जाती हें लेकीन भारतीय जनता पार्टी का केवल एक ही घोषणापत्र हें यानिकी फेकूफेस्टो जब फेकू कही रेली को संबोधित करते हें ! इतिहास करोका मानना हें की जब-जब फेकू की रैली होती है, तब तब इतिहास चुल्लू भर पानी में डूब मरता है। क्युकी इतिहास के बारेमे कुछ नहीं पता !

अगर फेकुजी विकास न करते तो सारे गुजराती आज भी पहिये बनाना और पत्थर से आग जलाना ही सीख रहे होते। वह बार बार अपनी रेलियो में कहते हें में ने विकास किया हे ! औरफेकू अपने आपको विकास पुरुस कहेता हे गुजरात का इतना विकास किया गया है कि वहां सिर्फ तस्वीरों में मच्छर और मक्खी बचे हैं। लोग तो फोटोमें आते ही नहीं हे ! कुछ बुजुगो का कहने हे की बचपन में मोदी इतिहास की किताब बेचकर 'सोन- पापड़ी' खाया करते थे। इसीलिए आज सिर्फ नरेंद्र मोदी इतिहास के पेपर में भी बांग्लादेश का मानचित्र बना कर आते हें ! फेकुजी अक्सर अपने रेलियोमे कहते हेंकी गुजरात में भ्रष्टाचार नहीं हें ! और कहते हे “ में खता नहीं हु और खाने देता भी नहीं ” तो फिर गुजरात के हाल में हुई तलाती की भरती में क्या हुव था जवाब दो ! और रेलीयो में कहते हें गुजरात में हम कंप्यूटर को कहते हे की सबसे अछे उमेदवार की हमें लिस्ट बनाकर दे अरे फेकुजी गुजरात में भ्रष्टाचार रोकने के लिए कंप्यूटर का भी इंटरव्यू लिया जाता है। क्या

फेकूजी इतना क्यों फेकते हें ! अगर आपकी सरकार आएगी तो आप हमें ये सब अधिकार देंगे ?

RTS: Right To Snoop

RTR:  Right To Riots

RTB:  Right To Bluff

RTIS: Right To Insult Seniors

    और चुनाव के बाद अपने किये हुए वादे को पूरा करनेमे लग जायेंगे क्या ? हमें नहीं चाहिए ऐसा घोषणापत्र...

No comments:

Post a Comment